वीडियो: ओमिक्रॉन! देश में फिर लगेगा लॉकडाउन? परेशान करने वाले हैं राज्यों के आंकड़े

ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए जहां नीदरलैंड में लॉकडाउन लगाया गया और अन्य देशों में सख्ती बरती जा रही है। वहीं भारत में भी अब कुछ ऐसी ही सख्ती होने में देर नहीं लगेगी, क्योंकि ओमिक्रॉन भारत के 12 राज्यों में फैल चुका है और हैरानी की बात तो ये है कि कुछ ही दिन में इसने 200 का आंकड़ भी छू लिया है।

user

नवजीवन डेस्क

देश-दुनिया में ओमीक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है, जिसने सबकी चिंताएं बढ़ा दी है। क्योंकि विश्व के लगभग 92 देशों में ओमीक्रॉन अपने पैर पसार रहा है। विनाशकारी दूसरी लहर के बाद क्या ओमीक्रोन से तीसरी लहर आएगी? ये सवाल हर भारतीय के मन में है।

ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए एक ओर जहां नीदरलैंड में लॉकडाउन लगाया गया और अन्य देशों में सख्ती बरती जा रही है। वहीं भारत में भी अब कुछ ऐसी ही सख्ती होने में देर नहीं लगेगी, क्योंकि ओमिक्रॉन भारत के 12 राज्यों में फैल चुका है और हैरानी की बात तो ये है कि कुछ ही दिन में इसने 200 का आंकड़ भी छू लिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia