सावधान! ओमिक्रॉन से भारत में इस महीने आ सकती है कोविड की तीसरी लहर, एक दिन में इतने लाख आ सकते हैं केस
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच दो वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि देश में अगले साल फरवरी में कोविड-19 की तीसरी लहर आ सकती है।
भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। देश में ओमिक्रॉन के केस में एक दम इतना उछाल देखा गया है कि कुछ ही दिनों में इसकी संख्या अब 200 के पार पहुंच गई है। आपको बता दें, भारत में ओमिक्रॉन के केस 213 हो चुके हैं, इसमें सबसे पहले नंबर पर दिल्ली है, जहां 57 लोग अब तक इससे संक्रमित हुए हैं।
वहीं दूसरी ओर एक परेशान करने वाली खबर भी सामने आई है। दरअसल कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच दो वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि देश में अगले साल फरवरी में कोविड-19 की तीसरी लहर आ सकती है। वैज्ञानिकों की दावों की माने तो फरवरी 2022 में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले पीक पर जा सकते हैं। ये अनुमान आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल और आईआईटी हैदराबाद के प्रोफेसर एम विद्यासागर ने अपने SUTRA मॉडल के आधार पर लगाया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia