नवजीवन बुलेटिन: अब दिल्ली के अस्पतालों में सबका होगा इलाज और एक हफ्ते के लिए राजस्थान सीमा सील
सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के आदेश को दोहराते हुए कहा है कि अब दिल्ली के अस्पतालों में सबका इलाज होगा और राजस्थान में बढ़ते कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए सरकार ने राज्य के बॉर्डर सील करने का फैसला लिया है।
देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों पर आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की । सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के आदेश को दोहराते हुए कहा है कि अब दिल्ली के अस्पताल में सबका इलाज होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने बताया है कि 31 जुलाई तक दिल्ली को 1.5 लाख बेड की जरूरत होगी। सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, ''दिल्ली में अभी कोरोना के लगभग 31 हज़ार मामले हैं। इसमें कुल 12 हज़ार लोग ठीक हो गए हैं। 18 हज़ार एक्टिव केस में 15 हज़ार लोग होम आइसोलेशन में हैं।'' दिल्ली में जानलेवा कोरोना वायरस से अबतक 900 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। केजरीवाल ने आगे कहा, ''दिल्ली में आगे कोरोना और तेज़ी से फैलने वाला है। 15 जून तक यहां 44 हज़ार केस होंगे। वहीं 15 जुलाई तक सवा दो लाख केस हो जाएंगे। 31 जुलाई तक पांच लाख से ज्यादा केस होंगे।'' उन्होंने कहा, ''दि्ल्ली में 31 जुलाई तक डेढ़ लाथ बेड की ज़रूरत होगी। आखिर में केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से हमें अगर बचना है, तो इसे जन आंदोलन बनाना होगा।''
राजस्थान में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में अनलॉक-1 में एक बार फिर राजस्थान सरकार ने अपना बॉर्डर सील करने का फैसला लिया है। बुधवार शाम से आगामी सात दिन के लिए राजस्थान की सीमाएं सील रहेंगी। इइस दौरान, सिर्फ पास वाले लोगों को आवाजाही की अनुमति होगी। राजस्थान की सीमा चार राज्यों पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा के साथ लगती है। इधर, राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार सुबह जारी रिपोर्ट में कोरोना के 123 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। अब राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हजार 368 हो गई है। 256 लोगों की मौत हो चुकी है।
असम के तिनसुकिया जिले में स्थित सरकारी गैस कंपनी ऑयल इंडिया के तेल के कुएं में लगी आग को बुझाने में लगे दमकल विभाग के दो कर्मचारी के शव कुएं के पास से बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार को तेल के कुंए में जब आग लगने की खबर आई थी उस वक्त आग पर काबू पाने के लिए दमकम की टीम को लगाया गया था। आग बुझाने के दौरान दो दमकलकर्मी कहीं लापता हो गए थे। आज सुबह दोनों कर्मचारियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। बता दें एनडीआरएफ की टीम को राहत और बचाव कार्य में लगाया गया है। इस आगजनी में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनको उपचार के लिए अस्प्ताल में भर्ती करा दिया गया है।
कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 2,562 पुलिसकर्मी कोरोना पोस्टिव पाए गए है। जबकि राज्य में अब तक 34 की मौत हो चुकी है। हालांकि अच्छी खबर यह है कि पिछले 48 घंटों में कोई पुलिसकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव नहीं आया है। महाराष्ट्र पुलिस द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक, कुल संक्रमितों में से 1401 मामले अभी भी एक्टिव यानी की सक्रीय है। इनमें 188 पुलिस अफसर हैं तो वहीं 1213 पुलिसकर्मी हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia