ओमिक्रॉन के नए लक्षणों का हुआ खुलासा, दिखने में सामान्य लेकिन हैं बेहद खतरनाक, अनदेखी पड़ सकती है भारी!
भारत में कोरोना की दूसरी लह में कहर बरपाने वाले डेल्टा वेरिएंट से भी कई गुना ज्यादा तेजी से फैलने वाले ओमिक्रॉन को लेकर चिंता गहराती जा रही है। इसी बीच यूके में हुई एक स्टडी में ओमिक्रॉन को लेकर नए खुलासे हुए हैं।
ब्रिटेन में हुई एक स्टडी में ओमिक्रॉन के कुछ नए लक्षणों को लेकर दावा किया गया है। इसके मुताबिक ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों में नाक से पानी आना , सिर दर्द , थकान और गला सूखने जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। इससे मतलब है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के लक्षण भी साधारण सर्दी से ही हैं।
ओमिक्रॉन के लक्षणों को लेकर हुआ यह नया खुलासा चिंता बढ़ाने वाला है क्योंकि ये सारे लक्षण सामान्य सर्दी के हैं। ऐसे में ओमिक्रॉन होने के बाद भी लोग उसे सामान्य सर्दी समझकर उसकी अनदेखी कर सकते हैं और अनजाने ही कई लोगों को ओमिक्रॉन से संक्रमित कर सकते हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia