नवजीवन बुलेटिन: नोएडा के स्पाइस मॉल में लगी आग और बीजेपी नेताओं के निधन पर प्रज्ञा ठाकुर का बेतुका बयान, इस घंटे की बड़ी खबरें

नोएडा के स्पाइस मॉल के टॉप फ्लोर पर अचानक भीषण आग लग गई। सभी लोगों को सुरक्षित मॉल के बाहर निकाला गया। हादसे में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है और भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने अपनी पार्टी के नेताओं के निधन को लेकर बेतुका बयान दिया है।

user

नवजीवन डेस्क

नोएडा के सेक्टर 25-ए स्थित स्पाइस मॉल में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना पाते ही दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक आग लगते ही मॉल से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे मे किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है। पुलिस के मुताबिक आग, मॉल के टॉप फ्लोर पर लगे एक्जॉस्ट फैन की वजह से लगी।

बीजेपी नेताओं की असमय मृत्यु पर भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने अजीब बयान दिया है। प्रज्ञा का कहना है कि विपक्ष बीजेपी नेताओं पर मारक शक्ति का इस्तेमाल कर रहा है, जिस कारण उनकी असमय मृत्यु हो रही है। प्रज्ञा ने कहा, 'मैं जब चुनाव लड़ रही थी तब एक महाराज जी आए थे, उन्होंने कहा था ये बहुत बुरा समय चल रहा है। आप अपनी साधना को बढ़ा लो। विपक्ष एक मारक शक्ति का प्रयोग आपकी पार्टी और उसके नेताओ के लिए कर रहा है ऐसे में आप सावधान रहें।'साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मैं यह बात भूल गई थी, लेकिन अब जब मैं ये देखती हूं कि हमारी पार्टी के नेता यूं एक के बाद एक जा रहे हैं तो मुझे लग रहा है कि कहीं ये सच तो नहीं?

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने तत्काल प्रभाव से सपा की दिल्ली इकाई को भंग कर दिया है। इस बात की जानकारी खुद पार्टी के महासचिव रामगोपल यादव ने दी। हालांकि दिल्ली इकाई भंग करने के पीछे के कारणों का खुलासा अभी नहीं किया गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा की कुछ सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में अखिलेश यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर साथ में चुनाव लड़ सकते हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia