नवजीवन बुलेटिन: दिल्ली के वकीलों को सीएम केजरीवाल का तोहफा और CAA को लेकर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को नोटिस

सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के वकील मतदाताओं को 5 लाख रुपये तक के मेडिकल इंश्योरेंस और हर वकील को 10 लाख रुपये तक का जीवन बीमा देने का ऐलान किया है और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस भेजा है।

user

नवजीवन डेस्क

1. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के वकीलों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हे कहा कि दिल्ली में जो वकील मतदाता हैं 5 लाख रुपये तक के मेडिकल इंश्योरेंस देने का फैसला किया है, हर वकील को 10 लाख रुपये तक का जीवन बीमा दिया जाएगा। वकीलों के लिए, उनकी सुविधा के लिए सभी कोर्ट परिसर में ई-लाइब्रेरी शुरू किए जाएंगे

2. राजस्थान के जयपुर में 2008 में हुए बम ब्लास्ट केस में विशेष कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने इस मामले में 5 आरोपियों में से 4 को दोषी ठहराया है। 13 मई, 2008 को जयपुर में अलग-अलग जगहों पर 8 सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे। इन धमाकों में 80 लोगों की जान चली गई थी और 176 घायल हो गए थे। इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए थे। कोर्ट में सुनवाई के बाद अब फैसला आया है।

3. नागरिकता संशोधन कानून पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। इस कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 60 याचिकाए लगाई गई हैं, जिस पर कोर्ट ने सुनवाई की है। याचिका में कानून के संवैधानिक वैधता को चुनौती दी गई है। हालांकि कोर्ट ने नागरिकता संशोधन कानून पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। अब मामले की सुनवाई 22 जनवरी, 2020 में होगी।

4. विशाखापट्टनम में आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मैच में विंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बता दें कि टीम इंडिया के लिए आज करो या मरो की स्थिति बनी हुई है। अगर भारत को सीरीज में बने रहना हैं तो आज का मैच हर हाल में उन्हें जीतना होगा। वेस्टइंडीज की टीम पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुकी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia