नवजीवन बुलेटिन: कृषि बिल के खिलाफ प्रदर्शनकारी किसानों की मोदी सरकार को दो टूक और राहुल गांधी ने PM मोदी को घेरा

कृषि बिल के खिलाफ देश भर में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं पंजाब में किसान मजदूर संघर्ष समिति का 14 दिनों से अमृतसर में कृषि कानूनों के खिलाफ रेल रोको आंदोलन जारी है।

user

नवजीवन डेस्क

कृषि बिल के खिलाफ देश भर में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं पंजाब में किसान मजदूर संघर्ष समिति का 14 दिनों से अमृतसर में कृषि कानूनों के खिलाफ रेल रोको आंदोलन जारी है। किसान मजदूर संघर्ष समिति के राज्य सचिव सरवन सिंह पंढेर ने बताया, “हमें केंद्रीय कृषि मंत्री ने फोन किया। उनकी तरफ से एक मेल भी आया है। हमें 8 अक्टूबर को बैठक के लिए दिल्ली आने के लिए कहा है। हमने तय किया है कि हम किसी भी बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे, क्योंकि सरकार गंभीर नहीं है।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी को उनके फैसलों को लेकर घेरा है। एक वीडियो शेयर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने राहुल गांधी ने पीएम मोदी से कई सवाल पूछे हैं। उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी से सीधे तौर पर कोरोना, किसान, हाथरस कांड और चीन मुद्दे को लेकर सवाल पूछे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “पीएम जी, अकेले टनल में हाथ हिलाना छोड़ो, अपनी चुप्पी तोड़ो। सवालों का सामना करो, देश आपसे बहुत कुछ पूछ रहा है।”

देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कई दनों से देश में हर दिन 70 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 72,049 नए केस सामने आए हैं और 986 लोगों की मौत हो गई है।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67 लाख के पार पहुंच गई है। कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 67,57,132 हो गई है। इसमें कोरोना के 9,07,883 नए केस सामने आए हैं। इलाज के बाद अस्पतालों से देश में अब तक 57,44,694 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

हाथरस गैंगरेप और हत्या कांड में हर रोज नए खुलासे और दावे किए जा रहे हैं। एसआईटी की जांच में पता चला है कि आरोपी के फोन से पीड़िता के भाई के फोन पर पिछले 6 महीने में 104 बार बातचीत हुई थी। इस खुलासे पर पीड़िता के परिवार ने सफाई दी है। पीड़िता के भाई ने कहा कि सारे आरोप झूठे है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 07 Oct 2020, 12:34 PM