नवजीवन बुलेटिन: घाटी में बहाल होंगी इंटरनेट सेवाएं और बिहार में शराब माफिया का खौफ, चार बड़ी खबरें
सुप्रीमकोर्ट के आदेशानुसार जम्मू-कश्मीर राज्य प्रशासन इंटरनेट पर पाबंदी, धारा 144, ट्रैवल पर रोक से जुड़े सभी आदेशों को जल्द से जल्द सार्वजनिक करे और ही 7 दिन के अंदर इन फैसलों की समीक्षा करे। 4 बड़ी खबरें।
1. जम्मू-कश्मीर में लगी पाबंदियों के खिलाफ दाखिल याचिका पर फैसला देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कि सरकार अनिश्चितकाल के लिए इंटरनेट पर प्रतिबंध नहीं लगा सकती और न ही लंबे समय तक धारा 144 लगा सकती है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान तीन जजों की बेंच ने कहा, “हमारा काम आजादी और सुरक्षा में तालमेल रखना है। कश्मीर ने काफी हिंसा देखी है और नागरिकों के अधिकार की रक्षा करना हमरा कर्तव्य है।” सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार जम्मू-कश्मीर राज्य प्रशासन इंटरनेट पर पाबंदी, धारा 144, ट्रैवल पर रोक से जुड़े सभी आदेशों को जल्द से जल्द सार्वजनिक करे और ही 7 दिन के अंदर इन फैसलों की समीक्षा करे। कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में ज़रुरत के हिसाब से इंटरनेट सेवाएं बहाल करने के आदेश दिए हैं।
2. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “पीएम मोदी के सबसे व्यापक बजट परामर्श, सभी क्रोनी कैपिटलिस्ट दोस्तों और सुपर रिच के लिए आरक्षित है। उन्हें हमारे किसानों, छात्रों, युवाओं, महिलाओं, सरकारी और सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारियों, छोटे व्यापारियों या मध्यम वर्ग के करदाताओं के विचारों या आवाज़ों में कोई दिलचस्पी नहीं है।”
3. बिहार में शराब प्रतिबंधित होने के बावजूद शराब माफिया बेखौफ अपना काम कर रहे हैं। आम आदमी ने अगर उनके विरोध की हिम्मत की तो अंजाम सरेआम पिटाई से लेकर हत्या तक कुछ भी हो सकता है। हाल की ऐसी दो घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें शराब का विरोध करने वालों को मौत के घाट उतार दिया। पहला मामला समस्तीपुर का है जहां एक युवक की शराब माफिया द्वारा सरेआम पिटाई की गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. दूसरी घटना भोजपुर की है यहां भी शराब माफिया का विरोध कर रहे JDU के युवा नेता की हत्या कर दी गई।
4. दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की रिलीज के मौके पर दीपिका ने महाराष्ट्र के सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा के दर्शन किए। इस दौरान दीपिका क्रीम कलर के पारंपरिक परिधान में नज़र आई। बप्पा का आशीर्वाद लेने के बाद दीपिका ने घर का रुख किया। बता दें कि JNU में छात्रों के समर्थन में पहुंचने के बाद से ही फिल्म चर्चा में बनी हुई है। रिलीज से पहले कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इसका बहिष्कार भी किया। दीपिका की ‘छपाक’ के साथ आज अजय देवगन और काजोल की फिल्म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ भी रिलीज हुई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia