नवजीवन बुलेटिन: बच्चों से भरी स्कूल बस में लगी भीषण आग और तनाव के बीच श्रीनगर में फिर लगा कर्फ्यू, 4 बड़ी खबरें

कानपुर में स्कूली बच्चों को ले जा रही बस में अचानक आग लग गई। हादसे में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है। सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और श्रीनगर में तनाव को देखते हुए फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया है। जानिए इस घंटे की चार बड़ी खबरें।

user

नवजीवन डेस्क

कानपुर में बच्चों से भरी एक स्कूल बस में अचानक आग लग गई। जिसके बाद पूरे इलाके में हडकंप मच गया। हालांकि इस हादसे में किसी भी बच्चे को कोई चोट नहीं आई है, चालक की सूझ बूझ से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

अलगाववादियों द्वारा पोस्टर लगाए जाने के बाद श्रीनगर में फिर कर्फ्यू लगा दिया गया है। अलगाववादियों ने शहर में पोस्टर लगाए थे, जिसमें लोगों से यह कहा गया था कि जुमे की नमाज के बाद सभी स्थानीय संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह कार्यालय की तरफ मार्च करें।

बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने पुलिस के सामने सरेंडर करने से इनकार, कर दिया है।अनंत कुमार ने कहा है कि उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं है इसीलिए वे सीधे कोर्ट में सरेंडर करेंगे। बता दें कि पटना के मोकामा से विधायक अनंत सिंह पिछले कई दिनों से फरार चल रहे हैं। पुलिस लगातार उनके आवास और अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। हालांकि इस बीच अनंत कुमार लगातार वीडियो जारी करते हुए पुलिस को चेतावनी दे रहे हैं।

घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को भी निवेशकों में निराशाजनक रुझान के कारण गिरावट का सिलसिला जारी रहा। शुरूआती कारोबार के दौरान बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 370 अंक लुढ़का जबकि एनएसई के प्रमुख सूचकांक निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई। सरकार की ओर से संकट के दौर गुजर रहे औद्योगिक क्षेत्र को कोई राहत पैकेज मिलने की संभावना नहीं दिखने के कारण बाजार में बिकवाली का दबाव बढ़ा जिससे देसी करेंसी रुपया भी लुढ़क कर 72 रुपये प्रति डॉलर के स्तर को पार कर गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia