नवजीवन बुलेटिन: DRDO का रुस्तम यूएवी ट्रायल के दौरान क्रैश और राजस्थान में मायावती के 6 विधायक कांग्रेस में शामिल
कर्नाटक में मंगलवार सुबह 6 बजे DRDO का ट्रायल के दौरान र्घटनाग्रस्त हो गया और राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी के सभी 6 विधायकों ने मायावती को झटका देते हुए कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) का एक अनमैन्ड एरियल व्हीकल (यूएवी) मंगलवार सुबह कर्नाटक में हादसे का शिकार हो गया। चित्रदुर्ग जिले के जोडीचिकेनहल्ली में सुबह 6 बजे यूएवी दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। रुस्तम 2 यूएवी का आज ट्रायल किया जा रहा था।
राजधानी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में बाइक सवार तीन हमलावरों ने कथित तौर पर राजुल नाम के एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक बी ब्लाक में रहने वाले कारोबारी राजुल सोमवार देर रात अपनी इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान से वापस घर आरहे थे। घर के पास पहुंचते ही कुछ बाइक सवारों ने बहस के बाद उन्हें गोली मार दी।
मलेशियाई पीएम महातिर मोहम्मद ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाकिर नाइक को भारत भेजने की मांग नहीं की है। मलेशियाई पीएम ने जाकिर नाइक को भारत को लौटाए जाने की संभावना को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, "उसे ज्यादा देश नहीं चाहते हैं। मैं (भारत के) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला हूं, उन्होंने भी उसकी मांग नहीं की थी। यह शख्स भारत के लिए भी परेशानी का सबब बन सकता है।
राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सभी छह विधायक सोमवार को सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। बता दें कि ये सभी विधायक अब तक बाहर से कांग्रेस को समर्थन दे रहे थे। सभी 6 विधायक सोमवार देर रात कांग्रेस में शामिल होकर रात 10:30 बजे विधानसभा पहुंचे। कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायकों में राजेन्द्र गुढा, जोगेंद्र सिंह अवाना, वाजिब अली, लाखन सिंह मीणा, संदीप यादव और बसपा विधायक दीपचंद खेरिया शामिल हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia