नवजीवन बुलेटिन: BJP विधायक संगीत सोम का विवादित बयान और कोरोना वायरस से गई अब तक 212 लोगों की जान

बीजेपी विधायक संगीत सोम ने कहा कि शरजील इमाम की तरह भारत को तोड़ने की बात करने वालों को सरेआम गोली मार देनी चाहिए और कोरोना वायरस ने चीन में अब तक 212 लोगों की जान लेली है। गुरूवार को केरल में इस वायरस का पहला पॉजिटिव मामला सामने आया था।

user

नवजीवन डेस्क

1. उत्तर प्रदेश के सरधना विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने विवादित बयान देते हुए कहा कि जो महिलाएं विरोध प्रदर्शन के लिए बैठी हैं उनके पास कोई काम नहीं है। इस प्रोटेस्ट के लिए हो रही फंडिंग की जांच होनी चाहिए। शरजील इमाम की तरह भारत को तोड़ने की बात करने वालों को सरेआम गोली मार देनी चाहिए। बता दें कि बीते दिनों बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा और केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर समेत पार्टी के कई नेताओं के शर्मनाक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।

2. प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, “जब बीजेपी सरकार के मंत्री और नेता लोगों को गोली मारने के लिए उकसाएंगे, भड़काऊ भाषण देंगे तब ये सब होना मुमकिन है। प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए कि वे कैसी दिल्ली बनाना चाहते हैं? वे हिंसा के साथ खड़े हैं या अहिंसा के साथ? वे विकास के साथ खड़े हैं या अराजकता के साथ?

3. कोरोना वायरस से चीन में हाहाकार मचा हुआ है। यहां इस खतरनाक वायरस से अब तक 212 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 6 हजार लोगों के इस वायरस के चपेट में आने की खबर है। वहीं भारत में अब इस जानलेवा वायरस का पहला केस सामने आ गया है। केरल में चीन के वुहान प्रांत से लौटीं एक महिला कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई हैं। केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने इस मामले में बयान दिया है। खबरों के मुताबिक इस वायरस से पीड़ित मरीज को तृस्सूर अस्पताल से तृस्सूर मेडिकल कॉलेज शिफ्ट कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि राज्य में 15 व्यक्ति को डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है। उन्होंने कहा कि इन 15 व्यक्तियों में से 9 को स्पेशल वार्ड में रखा गया है।

4. भारत न्यूज़ीलैंड के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज का चौथा मैच आज वेलिंग्टन के स्काई पार्क मैदान पर खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने शुरूआती तीन मैचों में शानदार जीत हासिल कर इस सीरीज पर कब्जा किया था। तीसरे मैच में दोनों टीम 20 ओवर में बराबर स्कोर बना पाई थीं, जिसके बाद सुपर ओवर में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia