नवजीवन बुलेटिन: दिल्ली में बिजली के दामों में कटौती और सीसीडी मालिक की मौत के बाद कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट, 4 बड़ी खबरें

वीजी सिद्धार्थ की मौत के बाद कैफे डे एंटरप्राइसेस के शेयरों में भारी गिरावट आई है। दो दिनों में निवेशकों के करीब 2800 करोड़ रुपये डूब गए हैं और दिल्ली में बिजली के बढ़ते दामों में डीईआरसी (दिल्ली विद्युत् विनियामक आयोग) ने कटौती की है।

user

नवजीवन डेस्क

सीसीडी के मालिक वीजी सिद्धार्थ की मौत के बाद कैफे डे एंटरप्राइसेस के शेयरों में भारी गिरावट आई है। मंगलवार को सिद्धार्थ के लापता होने की खबर आने के बाद से सीसीडी के शेयरों में 20 प्रतिशत की गिरावट आई थी। बुधवार को उनका शव मिलने के बाद तक निवेशकों को करीब 2800 करोड़ का नुक्सान हुआ है। बता दें कि सोमवार को कंपनी का मार्केट कैप 5442.55 करोड़ था जो कि बुधवार घटकर 2603.68 करोड़ रह गया।

बिजली के बढ़ते दामों से छुटकारा देते हुए दिल्लीवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। सूत्रों के मुताबिक डीईआरसी (दिल्ली विद्युत् विनियामक आयोग) ने बिजली के फिक्स चार्ज में कटौती की है। जिसके बाद अब 2 किलो वाट तक के कनेक्शन पर 20 रुपये /किलो वाट, 2 किलोवाट से लेकर 5 किलोवाट तक के बिजली कनेक्शन पर 50 रुपये प्रति किलो वाट, 5 किलोवाट से लेकर 15 किलोवाट तक के बिजली कनेक्शन पर 100 रुपये प्रति किलो वाट के दर से फिक्स चार्ज वसूला जाएगा।

तीन तलाक बिल पर विपक्षी दलों का विरोध लगातार जारी है। बुधवार को एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘यह असंवैधानिक है। मुझे उम्मीद है कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगा।’

रामपुर से समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम को पुलिस ने हिरासत में लिया है। अब्दुल्ला आजम खान पर गलत तरीके से पासपोर्ट बनवाने का आरोप है। रामपुर के थाना सिविल लाइंस में बीजेपी नेता आकाश सक्सेना की शिकायत पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है।

आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में मदरसा आलिया से चोरी की गईं कई किताबें मिलने के बाद पुलिस ने मंगलवार को यूनिवर्सिटी के लोगों से पूछताछ की थी। आजम के बेटे अब्दुल्ला जौहर यूनिवर्सिटी के सीईओ हैं। इसीलिये पूछताछ के लिए पुलिस ने उनको हिरासत में लिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia