नवजीवन बुलेटिन: बिहार में रेप की कोशिश के बाद जलाई गई युवती की मौत और निर्भया-उन्नाव केस में आज कोर्ट का फैसला
बिहार के मुजफ्फरपुर में रेप की कोशिश में नाकाम होने के बाद जिस छात्रा को जलाया गया था, उसकी मौत हो गई है और उन्नाव-निर्भया रेप केस में आज कोर्ट का अहम फैसला आने वाला है। सोमवार को कोर्ट ने बर्खास्त बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को दोषी करार दिया था।
1. बिहार के मुजफ्फरपुर में दुष्कर्म की कोशिश के बाद जिस युवती को केरोसिन तेल डालकर जला दिया गया था, उसकी सोमवार देर रात मौत हो गई है। लड़की के परिनाजों ने कहा है कि जब तक मुख्यमंत्री नहीं आते वे अपनी बेटी का दाह संस्कार नहीं करेंगे। बता दें कि 7 दिसंबर को मुजफ्फरपुर के अहियापुर में एक युवक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की थी। इसमें नाकाम होने पर उसने केरोसिन छिड़क कर उसे जिंदा जला दिया था।
2. निर्भया केस के दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की जाएगी इसके अलावा उन्नाव रेप केस के दोषी कुलदीप सेंगर की सजा का भी ऐलान आज किया जाएगा। इस बीच निर्भया की मां ने कहा, “हमें विश्वास है कि हमें न्याय मिलेगा क्योंकि हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। अगर कुलदीप सेंगर (उन्नाव बलात्कार का दोषी) और निर्भया के 4 दोषियों को मृत्युदंड मिलता है तो समाज में एक मजबूत संदेश जाएगा।”
3. दिल्ली पुलिस ने जामिया मिलिया इस्लामिया घटना के सिलसिले में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल किसी भी छात्र को गिरफ्तार नहीं किया गया है। बता दें कि रविवार को जामिया के पास उपद्रवियों ने प्रदर्शन के दौरान बसों को आग लगा दी थी, जिसके बाद पुलिस ने जामिया परिसर में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट की थी।
4. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में सोमवार को फिर प्याज के दाम में उछाल आया। दिल्ली में प्याज का थोक भाव 95 रुपये प्रति किलो से ऊपर चला गया। वहीं, दिल्ली-एनसीआर के बाजारों में प्याज का खुदरा भाव फिर बढ़कर 125 रुपये प्रति किलो तक चला गया है। बताया जाता है कि आने वाले दिनों में प्याज और महंगा होगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia