नवजीवन बुलेटिन: कठुआ रेप-हत्या केस में 6 दोषी करार और महान नाटककार गिरीश कर्नाड का निधन, इस समय की 4 बड़ी खबरें

कठुआ में आठ साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या मामले में फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने 6 आरोपियों को दोषी करार दिया है और महान नाटककार, अभिनेता और स्क्रीन राइटर गिरीश कर्नाड का 81 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। जानिए इस घंटे की 4 बड़ी खबरें।

user

नवजीवन डेस्क

2018 में जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 8 साल के बच्ची से रेप के बाद हत्या मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला।

पठान कोर्ट अदालत ने 6 आरोपियों को दोषी करार दिया।

कठुआ में फैसला सुनाये जाने के मद्देनजर अदालत और उसके आसपास किये गए थे सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत 7 लोगों को किया था गिरफ्तार।

वारदात के मुख्य आरोपी ने खुद ही कर दिया था सरेंडर।

नहीं रहे दिग्गज अभिनेता, नाटककार और स्क्रीन राइटर गिरीश कर्नाड।

81 साल की उम्र में लम्बी बीमारी के बाद बेंगलुरू में हुआ निधन।

शरीर के कई अंगों ने काम करना कर दिया था बंद।

निधन की खबर सुनते ही सिनेमा और साहित्य जगत में शोक की लहर।

1970 में कन्नड़ फिल्म संस्कार से बतौर स्क्रिप्ट राइटर की थी अपने करियर की शुरूआत।

साहित्य में उनके योगदान के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार से किया गया था सम्मानित।

अभिनेता विकी कौशल की नयी फिल्म ‘भूत’ का पहला पोस्टर हुआ आउट।

फिल्म में विकी के साथ भूमि पेडनेकर भी आएंगी नजर।

शशांक खेतान और करण जौहर कर रहे हैं फिल्म को प्रोड्यूस।

करण जौहर और विकी कौशल ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला लुक किया शेयर।

राजधानी दिल्ली में गर्म हवाओं का प्रकोप जारी

अन्य राज्यों में भारी बारिश के बावजूद दिल्ली में तापमान 46 डिग्री तक पहुचने की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार, प्री मानसून की गतिविधियों के चलते मौसम में देखा जा रहा बदलाव।

महाराष्ट्र के नासिक में भारी बारिश और आंधी-तूफान से एक व्यक्ति की मौत।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia