नवजीवन बुलेटिन: बीजेपी सांसद रमा देवी पर आजम खान की टिप्पणी, सदन में जमकर हंगामा, जानिए 4 बड़ी खबरें

सदन में तीन तलाक बिल पर बहस के दौरान रामपुर से समाजवादी पार्टी के एमपी आजम खान ने बीजेपी सांसद रमा देवी को लेकर एक टिप्पणी की जिसके बाद सत्ता पक्ष के नेताओं ने जमकर हंगामा करते हुए अजम खान से माफी मांगने को कहा। जानिए 4 बड़ी खबरें।

user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा में तीन तलाक बिल पर बहस के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने एक बयान दिया, जिसको लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ। बिल पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने चेयर पर बैठीं बीजेपी सांसद रमा देवी के बारे में कुछ टिप्पणी की। उनके इस बयान पर रविशंकर प्रसाद ने आपत्ति जताते हुए कहा कि सदस्य को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए। आजम ने कहा कि वह मेरी बहन जैसी हैं, माफी किस बात की मांगनी चाहिए।

लंदन की वेस्टमिंस्टर अदालत ने पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले के मुख्य अरोपियों में से एक नीरव मोदी की हिरासत को 22 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। बता दें कि इससे पहले वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत नीरव मोदी की जमानत अर्जी तीन बार खारिज कर चुकी है। नीरव मोदी ने अपने मामा मेहुल चौकसी से साथ मिलकर पीएनबी को 14 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाया था।

आजम खान को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। यूपी जिलाधिकारी सदर कोर्ट ने आजम खान के मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के अंदर जा रहे सार्वजनिक मार्ग से अनधिकृत कब्जा हटाने के आदेश दिए हैं। उप जिलाधिकारी सदर रामपुर प्रेम प्रकाश तिवारी ने क्षतिपूर्ति के रूप में आजम खान पर 3 करोड़ 27 लाख 60 हज़ार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

मध्य प्रदेश में कंप्यूटर बाबा ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी के 4 विधायक उनके संपर्क में हैं और जिस दिन मुख्यमंत्री कमलनाथ निर्देश देंगे, वे सरकार में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि चारों विधायक बीजेपी से बेहद नाराज हैं और वे किसी भी दिन कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। हालांकि बाबा ने विधायकों के नाम या उनके विधानसभा क्षेत्र के बारे में कोई खुलासा नहीं किया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia