वीडियो: क्या संघ प्रमुख मोहन भागवत समझते हैं राष्ट्रवाद और राष्ट्रप्रेम का अंतर!
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि राष्ट्रवाद शब्द से हिटलर और नाजियों की बू आती है। उन्हें समझना चाहिए कि राष्ट्रवाद की भयावहता क्या है। पूरा यूरोप इसे झेल चुका है और उसकी कीमत उसे दो-दो युद्ध और करोड़ों लाशों से चुकानी पड़ी है।
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि राष्ट्रवाद शब्द से हिटलर और नाजियों की बू आती है। उन्हें समझना चाहिए कि राष्ट्रवाद की भयावहता क्या है। पूरा यूरोप इसे झेल चुका है और उसकी कीमत उसे दो-दो युद्ध और करोड़ों लाशों से चुकानी पड़ी है। ब्रिटिश काल के भारत में जनरल डायर ने जब जलियांवाला बाग में निहत्थे भारतीयों पर गोलियां चलाई थीं तो उसने जांच कमीशन के सामने कहा था कि उसने एक देशभक्त की तरह एक्शन लिया, और उसके दिमाग में सिर्फ राष्ट्रवाद था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia