मृणाल की बैठक- EP 99: केंद्रीय बजट से मध्य वर्ग की उम्मीदें और देश के कलाकारों पर पड़ती असहिष्णुता की मार

मृणाल की बैठक में आज चर्चा की शुरुआत बजट के साथ की जाएगी। राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ ही संसद का सत्र शुरू हो चुका है। इसके अवाला गुरुवार को दिल्ली और फर्रुखाबाद में हुई फायरिंग की घटनाओं और पर्यावरण संकट पर विश्लेषण करेंगी वरिष्ठ पत्रकार मृणाल पांडे।

user

नवजीवन डेस्क

मृणाल की बैठक में आज चर्चा की शुरुआत बजट के साथ की जाएगी। राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ ही संसद का सत्र शुरू हो चुका है। कल यानि एक फरवरी को देश की वित्त मंत्री केंद्रीय बजट पेश करेंगी। हालांकि इस बार मध्य वर्ग को इस बजट से काफी उम्मीदें होंगी। इसके अवाला पिछले दिनों कॉमेडियन कुनाल कामरा के साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए दिल्ली और फर्रुखाबाद में हुई फायरिंग की घटनाओं पर भी चर्च की जाएगी। और अंत में पर्यावरण संकट पर विश्लेषण करेगी वरिष्ठ पत्रकार मृणाल पांडे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia