मृणाल की बैठक- एपिसोड 27: बीजेपी के भीष्म के सियासी सफर का खात्मा और अर्थशास्त्रियों को झूठा बताते चौकीदार
मृणाल की बैठक के इस एपिसोड में चर्चा बीजेपी के भीष्म पितामह लाल कृष्ण आडवाणी के राजनीतिक जीवन के पटाक्षेप की, किस तरह एक पार्टी को सींचने, संवारने और सत्तासीन कराने वाले को उनके ही शिष्य ने बिना उनसे पूछे ही वनवास भेज दिया।
मृणाल की बैठक के इस एपिसोड में चर्चा बीजेपी के भीष्म पितामह लाल कृष्ण आडवाणी के राजनीतिक जीवन के पटाक्षेप की, किस तरह एक पार्टी को सींचने, संवारने और सत्तासीन कराने वाले को उनके ही शिष्य ने बिना उनसे पूछे ही वनवास भेज दिया। इसके अलावा बातचीत उन चौकीदारों की जो जाने-माने अर्थशास्त्रियों को झूठा साबित करने पर तुले हैं और तथ्यों की सटीकता साबित करने वाले आंकड़ों को दबाए बैठे हैं। साथ ही विश्व जल दिवस पर चर्चा लगातार कम हो रहे जल स्त्रोतों और उससे पैदा जल संकट की।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia