मृणाल की बैठक- EP 84: अदालत में कैसे टिकेगा नागरिकता संशोधन विधेयक और पर्यावरण सम्मेलन में भारत की अनोखी दलील
मृणाल की बैठक के इस अंक में सबसे पहले बात नागरिकता संशोधन विधेयक की जिसे लोकसभा में तो मोदी सरकार ने संख्याबल के दम पर पास करा लिया है और अब इसे राज्यसभा की परीक्षा देनी है। लेकिन कुल मिलाकर देखें तो यह विधेयक संविधान की बुनियाद का उल्लंघन करता है।
मृणाल की बैठक के इस अंक में सबसे पहले बात नागरिकता संशोधन विधेयक की जिसे लोकसभा में तो मोदी सरकार ने संख्याबल के दम पर पास करा लिया है और अब इसे राज्यसभा की परीक्षा देनी है। लेकिन कुल मिलाकर देखें तो यह विधेयक संविधान की बुनियाद का उल्लंघन करता है। ऐसे में सवाल यही खड़ा होता है कि क्या अदालत में ठहर सकेगा यह बिल। इसके अलावा चर्चा मैड्रिड पर्यावरण सम्मेलन में भारत की अनोखी दलील की जिसमें केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रदूषण का लोगों के स्वास्थ्य पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia