मृणाल की बैठक- एपिसोड 58: सरकारी ऐलान से क्या पटरी पर लौटेगी अर्थव्यवस्था
मृणाल की बैठक के इस एपिसोड में चर्चा देश की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था पर। अब तो सरकार केअंदर से ही इस मुद्दे पर आवाज़े आने लगी हैं। शेयर बाज़ार टूट रहे हैं, रुपया गोतेखा रहा है, लेकिन सरकार इस मामले में देर से जागी भी नहीं लगती है।
मृणाल की बैठक के इस एपिसोड में चर्चा देश की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था पर। अब तो सरकार के अंदर से ही इस मुद्दे पर आवाज़े आने लगी हैं। शेयर बाज़ार टूट रहे हैं, रुपया गोते खा रहा है, लेकिन सरकार इस मामले में देर से जागी भी नहीं लगती है। इसके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव से ऐन पहले परिसर में सावरकर की प्रतिमा लगाने के पीछे की मंशा पर अब सवाल उठने लगे हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia