मृणाल की बैठक- एपिसोड 65: ह्यूस्टन में ‘हाऊ मोडी’ और भारत-अमेरिका रिश्ते
इस अंक में बात करेंगे अमेरिका के ह्यूस्टन में पीएम मोदी के कार्यक्रम की। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भारतीय विदेश नीति के इतर जाकर ट्रंप के लिए वोटों की अपील कर दी। उन्होंने अपने भाषण में ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ का नारा लगा, परोक्ष रूप से ट्रंप के लिए प्रचार किया, जिसकी निंदा भी हुई।
मृणाल की बैठक के इस अंक में बात करेंगे अमेरिका के ह्यूस्टन में पीएम मोदी के कार्यक्रम की। इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपित ट्रंप और पीएम मोदी के बीच जो रिश्ते नजर आए, वह अचरज में डालने वाले हैं, क्योंकि पीएम मोदी ने भारतीय विदेश नीति के इतर जाकर ट्रंप के लिए वोटों की अपील कर दी। उन्होंने अपने भाषण में ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ का नारा लगा, परोक्ष रूप से ट्रंप के लिए प्रचार किया, जिसकी निंदा भी हुई। लेकिन अगले ही दिन ट्रंप पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के साथ नजर आए। ह्यूस्टन की चर्चा तो जारी है, लेकिन भारतीय राजनीति और विदेश नीति में मोदी-ट्रंप की दोस्ती क्या रंग लाएगी, यह देखने की बात होगी। इसके अलावा बात करेंगे स्वीडन की 16 वर्षीय ग्रेटा ठनबर्ग की जिसने ट्रंप से बात करना तक मुनासिब नहीं समझा। यह लड़की पूरी दुनिया के लोगों को पर्यावरण में हो रहे बदलावों के प्रति जागरुक कर रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia