मृणाल की बैठक- एपिसोड 46: सरकार चलाने की समितियां और संघ की सलाह

मृणाल की बैठक के इस अंक में चर्चा सरकार चलाने के लिए बनी समितियों में नामित सदस्यों और उससे पैदा विवाद पर। आखिर क्यों दिन खत्म होते-होते सरकार को इन समितियों में पूर्व गृहमंत्री और मौजूदा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नाम भी शामिल करना पड़ा।

user

नवजीवन डेस्क

मृणाल की बैठक के इस अंक में चर्चा सरकार चलाने के लिए बनी समितियों में नामित सदस्यों और उससे पैदा विवाद पर। आखिर क्यों दिन खत्म होते-होते सरकार को इन समितियों में पूर्व गृहमंत्री और मौजूदा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नाम भी शामिल करना पड़ा। इसके अलावा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की सरकार को दी गई सलाह की समीक्षा जिससे संकेत मिलता है कि नागपुर और दिल्ली के बीच दूरियां बरकरार रहने वाली हैं। इसके अलावा पर्यावरण के लिए बेहद घातक ई-कचरे के निस्तारण को लेकर हुई एक अच्छी शुरुआत की जानकारी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia