मृणाल की बैठक- EP 83: देश के कोनों से उठी प्रतिशोध की आवाजों से प्रेरित हैदराबाद एनकाउंटर!

हैदराबाद रेप केस के चारो आरोपियों को बिना अपराध साबित हुए फिल्मी स्टाइल में उनका एनकाउंटर करने के बाद हैदराबाद पुलिस भले ही लोगों की नज़रों में हीरो बन गई हो, लेकिन इससे देश की न्यायिक प्रक्रिया और पुलिस की कार्य प्रणाली पर कई बड़े सवाल भी खड़े हो गए हैं।

user

नवजीवन डेस्क

मृणाल की बैठक के इस अंक में हैदराबाद रेप केस और उसके आरोपियों के फिल्मी एनकाउंटर को विस्तृत रूप से चर्चा के जाएगी। हैदराबाद रेप केस के चारो आरोपियों को बिना अपराध साबित हुए फिल्मी स्टाइल में उनका एनकाउंटर करने के बाद हैदराबाद पुलिस भले ही लोगों की नज़रों में हीरो बन गई हो, लेकिन इससे देश की न्यायिक प्रक्रिया और पुलिस की कार्य प्रणाली पर कई बड़े सवाल भी खड़े हो गए हैं।

इस एनकाउंटर को देखकर ऐसा लगता है कि अब देश की पुलिस भी उन्मादी भीड़ का हिस्सा बनती जा रही है और देश के कोनों से उठी प्रतिशोध की आवाजों से प्रेरित होकर उसने ये एनकाउंटर किया है। हैदराबाद एनकाउंटर के बाद कई अहम सवाल खड़े होते हैं कि जब पुलिस का काम धर पकड़ने का है और सजा देने का काम न्याय पालिका का है, तो बिना न्यायिक प्रक्रिया से गुजारे पुलिस ने आरोपियों का एनकाउंटर कैसे कर दिया। वो भी तब, जब आरोपियों का अपराध साबित भी नहीं हुआ था।

सबसे ज्यादा सोचनीय बात तो यह कि देश की महिला सांसद हैदराबाद पुलिस की इस कायराना हरकत का स्वागत कर रही हैं। चारों अपराधियों की मौत के साथ ही इस केस की सच्चाई भी दफन हो गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia