मृणाल की बैठक- Ep 76: अर्थव्यवस्था की कमर तोड़कर रख देने वाली नोटबंदी के 3 साल और गहराता पर्यावरण संकट
मृणाल की बैठक में आज बात की जाएगी 3 साल पहले मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी की, जिसने पूरी तरह से देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़कर रख दी है। साथ ही ब्रिटिश लेखक आतिश तासीर के OCI कार्ड रद्द होने और दुनियाभर में छाए पर्यावरण संकट को लेकर भी चर्चा होगी।
मृणाल की बैठक के इस अंक में आज बात की जाएगी 3 साल पहले मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी की, जिसने पूरी तरह से देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़कर रख दी है। नोटबंदी का असर सबसे ज्यादा ग्रामीण किसान मंडियों पर पड़ा था। तमाम शहरी और ग्रामीण लोगों को उस समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
इसके आलवा ब्रिटिश लेखक आतिश तासीर के OCI कार्ड रद्द होने और पर्यावरण संकट पर दुनियाभर के वैज्ञानिकों की चेतावनी को लेकर भी चर्चा होगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia