मृणाल की बैठक-एपिसोड 17: जॉर्ज का जाना और दावोस में नई दुनिया की नई चिंताएं
मृणालकी बैठक के इस एपिसोड में चर्चा समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस के व्यक्तित्व पर। इसके अलावा हाल में हुए दावोस सम्मेलन में नई दुनिया की नई चिंताओं को लेकर खड़े होते सवालों पर भी हातचीत। साथ ही जयपुर लिटरेटर फैस्टिवल के इस रोचक प्रसंग पर टिप्पणी कि अब अमीरों के लिए अलग से लेखन की जरूरत है।
जॉर्ज फर्नांडिस समाजवादी नेताओं की उस जमात से आते थे जिसने अंजाम की परवाह किए बिना राजनीतिक लड़ाई लड़ी। वे चिंतक होने के साथ ही एक प्रखर वक्ता भी थे। उनका जाना राजनीति में एक शून्य की तरह है।
मृणाल की बैठक में इस बार सबसे गंभीर चर्चा दावोस सम्मेलन पर, जिसमें पर्यारवरण में हो रहे बदलावों की तरफ लगातार ध्यान दिलाए जाने के बावजूद कुछ खास तवज्जो नहीं दी जा सकी। इसी सम्मेलन में नई दुनिया की नई चिंताओं पर चर्चा जरूर हुई, लेकिन केंद्र में रही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी कृत्रिम बुद्ध और बायोलॉजिकर क्लोनिंग यानी प्रयोगशाला में बनते शिशुओं पर। इन विषयों पर बहस के बावजूद इसके गंभीर प्रभावों या परिणामों को लेकर कुछ खास नहीं हो पाया। मसलन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और बायोलॉजिकल क्लोनिंग की परिणति किस रूप में होगा?
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia