मृणाल की बैठक- एपिसोड 43: शपथ ग्रहण के अतिथि और ‘सबका विश्वास’ का नारा
मृणाल की बैठक में चर्चा पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले विदेशी मेहमानों की। इस बार बिम्सटेक देशों के राष्ट्राध्यक्षों को बुलाया गया है लेकिन चीन और पाकिस्तान को न्योता नहीं दिया गया है। भारत-पाक रिश्तों में अभी गर्माहट आना बाकी है, लेकिन चीन को न बुलाया जाना थोड़ा अचंभित करता है।
मृणाल की बैठक के इस अंक में सबसे पहले चर्चा पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले विदेशी मेहमानों के बारे में। इस बार बिम्सटेक देशों के राष्ट्राध्यक्षों को बुलाया गया है लेकिन चीन और पाकिस्तान को न्योता नहीं दिया गया है। इससे जाहिर है कि भारत-पाक रिश्तों पर जमी बालाकोट की बर्फ पिघलने में अभी वक्त है, लेकिन चीन को आमंत्रित न करना अचंभित करता है।
इसके अलावा बात पीएम मोदी के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पहले भाषण की, जिसमें उन्होंने सबका साथ, सबका विकास के साथ ही सबका विश्वास का एक नया नारा दिया है। यह अच्छा नारा है, लेकिन उन्हें सुनिश्चित करना होगा कि इसका प्रभाव जमीनी स्तर पर पहुंचे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia