वीडियो: दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर घर वापसी को बेताब मजदूरों की उमड़ी भीड़, तीन दिन बाद जागी योगी सरकार
PM के लॉकडाउन की घोषणा के बाद देश में बड़ी तादाद में मजदूरों का संकट बढ़ गया है। रोजी-रोटी छिन जाने के बाद मजदूर एक राज्य से दूसरे राज्य में पलायन करने को मजबूर हैं। पलायन का ये दौर तीसरे दिन भी जारी रहा। वीडियो में देखिए कैसे हजारों की संख्या में लोग अपने घर जाने के लिए कौशांबी बस अड्डे पहुंचे।
प्रधानमंत्री मोदी के लॉकडाउन की घोषणा के बाद देश में बड़ी तादाद में मजदूरों का संकट बढ़ गया है। रोजी-रोटी छिन जाने के बाद मजदूर एक राज्य से दूसरे राज्य में पलायन करने को मजबूर हैं। लगातार तीन दिनों से देश के लगभग हर राज्य में ऐसी तस्वीर दिखाई दे रही है, लेकिन दिल्ली-यूपी बॉर्डर जैसी तस्वीर शायद ही देखने को मिली हो। पिछले दो दिनों से इस इलाके की स्थिती ऐसी ही है, लेकिन प्रशासन और राज्य सरकार की नींद तीसरे दिन जाके खुली है। जब पूरा देश योगी सरकार को कोसने लगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia