नवजीवन बुलेटिन: अकेले चुनाव लड़ेंगी मायावती और रावलपिंडी के अस्पताल में धमाके में घायल हुआ आतंकी मसूद, इस घंटे की बड़ी खबरें

बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने समाजवादी पार्टी से पूरी तरह से गठबंधन खत्म कर आगामी चुनाव अपने बूते पर लड़ने का ऐलान किया है और रावलपिंडी के आर्मी अस्पताल में धमाके के दौरान आतंकी मसूद अजहर घायल हो गया है। जानिए इस घंटे की बड़ी खबरें।

user

नवजीवन डेस्क

बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने एसपी से पूरी तरह गठबंधन तोड़कर सभी चुनाव अकेले लड़ने का किया ऐलान।

पार्टी और मूवमेंट के हित में अब बीएसपी आगे होने वाले सभी छोटे-बड़े चुनाव अकेले अपने बूते पर ही लड़ेगी।

लखनऊ में ढाई घंटे तक चली बीएसपी की बैठक के दौरान लिया गया फैसला।

लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के बावजूद उम्मीद के मुताबिक नतीजे न आना बना कारण।

पाकिस्तान के रावलपिंडी में आर्मी अस्पताल में हुआ बम धमाका।

धमाके में 10 से ज्यादा लोगों के घायल होने की है खबर।

धमाके में जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अजहर भी हुआ घायल।

इसी आर्मी अस्पताल में भर्ती था आतंकी मसूद अजहर।

तीसरे दिन भी कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल।

अब तक 70 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है शाहिद की कबीर सिंह।

दूसरे ही दिन बॉक्स ऑफिस पर हुई थी 42 करोड़ की कमाई।

दक्षिण भारतीय फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक है कबीर सिंह।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia