नवजीवन बुलेटिन: असम में तेल के कुएं के पास ब्लास्ट और पिथौरागढ़ में तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
असम के तिनसुकिया स्थित ऑयल इंडिया के तेल के कुएं के पास विस्फोट हुआ है। इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं और रविवार की रात उत्तराखंड के पिथौड़ागढ़ में बादल फटने की वजह से तांगा गांव में आई तबाही के बाद रेसक्यू ऑपरेशन आज तीसरे दिन भी जारी है।
असम के तिनसुकिया स्थित ऑयल इंडिया के तेल के कुएं के पास विस्फोट हुआ है। इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। इससे पहले जून की शुरुआत में भी तेल के कुएं में भीषण आग लग गई थी।ऑयल इंडिया लिमिटेड के प्रवक्ता त्रिदीप हजारिका ने बताया कि तिनसुकिया जिले के बागजान में ऑयल इंडिया के कुएं नंबर 5 के पास विस्फोट हुआ है। इस दौरान वहां तीन विदेशी विशेषज्ञ मौजूद थे, जो इस घटना में बुरी तरह घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि तीनों लोगों को इलाज के लिए ले जाया गया है। बताया गया है कि यह घटना तब हुई जब बागजान के तेल क्षेत्र में आग बुझाने का काम चल रहा था। फिलहाल ऑपरेशन रुका हुआ है।
रविवार की रात उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बादल फटने की वजह से तांगा गांव में आई तबाही के बाद रेसक्यू ऑपरेशन आज तीसरे दिन भी जारी है। एसडीआरएफ,एनडीआरएफ, आईटीबीपी और पुलिस की टीमें सर्च ऑपरेशन में जुटी हैं। अब तक 6 शवों को बरामद कर लिया गया है। 5 लोग अब भी लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक रविवार रात तांगा में बादल फटा था जिसके बाद 11 लोग भारी मलबे में दफ़न हो गए थे। स्थानीय विधायक हरीश धामी के साथ डीएम और एसपी ने भी घटनास्थल का दौरा किया। विधायक हरीश धामी ने पूरे आपदा प्रभावित गांव को विस्थापित करने की मांग की है।
भारत के पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव मामले में घिरी पाकिस्तान सरकार ने अब नया पैंतरा अपनाया है। दरअसल पाकिस्तानी सरकार ने कुलभूषण जाधव को वकील देने के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि भारत सरकार की सहायता के बिना जाधव वकील नहीं कर सकता। ये भी कहा है कि जाधव ने अपनी सजा के खिलाफ रिव्यू पिटीशन दाखिल करने से इनकार कर दिया है। इससे पहले पाकिस्तान की जेल में बंद भारत के रिटायर्ड नेवी अफसर कुलभूषण जाधव के काउंसुलर एक्सेस को लेकर हाल ही में भारत सरकार के पाकिस्तान से बात करने की खबर आई थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia