वीडियो: जानिए कुलभूषण जाधव केस में सुनवाई की खास बातें 

अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) में कुलभूषण जाधव मामले की सुनवाई शुरु हो गई है। पहले दिन भारत ने वियना संधि से पाकिस्तान को घेरा। भारत की तरफ से दीपक मित्तल और सीनियर वकील हरीश साल्वे अपना पक्ष रख रहे हैं।

user

नवजीवन डेस्क

बता दें कि भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जासूसी और आतंकवाद के आरोपों में अप्रैल 2017 में मौत की सजा सुनाई थी। जिसके बाद भारत इस मामले को आईसीजे से संपर्क कर कहा था कि पाकिस्तान जाधव तक राजनयिक संबंधी पहुंच नहीं दे रहा है। पाकिस्तान ऐसा कर वियना संधि का उल्लंघन कर रहा है। द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद अंतरराष्ट्रीय विवादों को निपटाने के लिए स्थापित आईसीजे की 10 सदस्यीय पीठ ने 18 मई 2017 को मामले का निपटारा होने तक जाधव की सजा पर अमल करने से पाकिस्तान को रोक दिया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia