वीडियो: कोरोना संकट के बीच सोमवार को टेकऑफ होगी पहली फ्लाइट, जानें सफर से पहले क्या करें और क्या नहीं ?
सोमवार से घरेलू विमानों की सर्विस शुरू हो रही है। ऐसे में यात्रियों के लिए केंद्र सरकार ने विमान सेवा के साथ-साथ बस और ट्रेन से सफर करने वालों के लिए भी गाइडलाइंस जारी की है। हम आपको इस वीडियो में उन्हीं गाइडलाइंस के बारे में जानकारी देंगे।
कोरोना संकट के बीच सोमवार से घरेलू विमानों की सर्विस शुरू हो रही है। ऐसे में यात्रियों के लिए केंद्र सरकार की ओर से गाइडलाइंस जारी की गई है। उड़ान से पहले और सफर के दौरान यात्रियों को कुछ बातों का ख्याल रखना होगा। विमान सेवा के साथ-साथ बस और ट्रेन से सफर करने वालों के लिए भी गाइडलाइंस जारी की गई है। इन गाइडलाइंस में का पालन करना सभी यात्रियों के लिए अनिवार्य भी है। हम आपको इस वीडियो में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवाओं के साथ-साथ ट्रेन और बसों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जारी की गई गाइडलाइंस के बारे में जानकारी दे रहे हैं। ये वीडियो अंत तक जरूर देखिएगा हो सकता है इस वीडियो में आपको कई सवालों का जवाब भी मिल जाए।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia