नवजीवन बुलेटिन: ISIS आतंकी अबू यूसुफ ने किया बड़ा खुलासा! और घाटी में मुठभेड़ में ढेर हुआ आतंकी

दिल्ली के धौला कुआं के पास मुठभेड़ के बाद IED के साथ जिस ISIS ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया उसे लेकर कई खुलासे हुए हैं और जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें अब तक एक आंतकी को ढेर किया जा चुका है।

user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के धौला कुआं के पास मुठभेड़ के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने IED के साथ जिस ISIS ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि आतंकी को इस्लामिक स्टेट के कमांडर्स अफगानिस्तान से कंट्रोल कर रहे थे। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि गिरफ्तार ISIS ऑपरेटिव को इस्लामिक स्टेट द्वारा खुरासान प्रांत (ISKP) के कमांडरों द्वारा अफगानिस्तान से ऑपरेट किया जा रहा था और वह भारत में आतंकी वारदातों की योजना बना रहा था। वह कश्मीर की आईएस संस्थाओं के संपर्क में भी था।

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आंतकी को ढेर कर दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बारामूला जिले के क्रेरी में चक-ए-सालूसा इलाके में सुबह घेरेबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों में भी जवाबी कार्रवाई की और इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। अभी भी दो आतंकी इलाके में छुपे हुए हैं।

सेना के अनुसंधान और रेफरल अस्पताल के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सांस से जुड़े गंभीर इंफेक्शन के लिए इलाज किया जा रहा है। अस्पताल ने कहा कि मुखर्जी के महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर हैं और वे वेंटिलेटरी सपोर्ट पर बने हुए हैं। अस्पताल के अपडेट में कहा गया है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत आज सुबह से जस की तस बनी हुई है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। उनके महत्वपूर्ण मापदंड स्थिर हैं और वे वेंटिलेटरी सपोर्ट पर बने हुए हैं। कल भी, अस्पताल ने कहा था कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की चिकित्सा स्थिति समान है और वे वेंटिलेटरी सपोर्ट पर बने हुए हैं। पूर्व राष्ट्रपति ने 10 अगस्त को सेना अस्पताल में(आर एंड आर) में मस्तिष्क में क्लॉट के लिए सर्जरी कराई थी और वे कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे ।

अरुणाचल प्रदेश में शनिवार को दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी पुष्टि की है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप अरुणाचल प्रदेश के लोअर सुबनसिरी में दोपहर 12.41 बजे महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होने पर कुछ समय के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकले। हालांकि, अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इससे पहले शुक्रवार को झारखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। बताया जा रहा है कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia