नवजीवन बुलेटिन: भारतीय वायुसेना में शामिल अपाचे हेलीकॉप्टर और जमैका टेस्ट जीतकर सबसे सफल इंडियन कैप्टन बने कोहली

भारतीय वायुसेना के अपाचे हेलीकॉप्टर को आज सुबह पंजाब के पठानकोट एयर बेस में शामिल कर लिया गया है और जमैका टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के साथ ही पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ते हुए विराट कोहली सबसे सफल भारतीय कप्तान बन गए हैं। 4 बड़ी खबरें।

user

नवजीवन डेस्क

पंजाब के पठानकोट एयर बेस में आज भारतीय वायु सेना के अपाचे हेलीकॉप्टर को शामिल किया गया है। भारतीय वायु सेना अमेरिका से मंगवाए गए 22 हेलिकॉप्टरों को शामिल करेगी।

महाराष्ट्र के उरण में ONGC प्लान्ट में भीषण आग लग गयी। इस आग में तीन लोगों की झुलसकर मौत हो गई है। बता दें कि नवी मुंबई स्थित प्लांट में मंगलवार सुबह 7:20 बजे धमाके की आवाज़ सुनाई दी थी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

पंजाब के पठानकोट एयर बेस में आज भारतीय वायु सेना के अपाचे हेलीकॉप्टर को शामिल किया गया है। भारतीय वायु सेना अमेरिका से मंगवाए गए 22 हेलिकॉप्टरों को शामिल करेगी।

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में बीती देर रात चार मंजिला इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल बताए जा रहे हैं। देर रात तक चले राहत और बचाव कार्य में 6 लोगों को बचाव दल ने

किंग्स्टन के सबीना पार्क क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने विंडीज को 257 रनों से करारी शिकस्त दी। भारत ने टी 20 और वनडे के बाद टेस्ट में भी विंडीज को क्लीन स्वीप कर दिया और इसी के साथ विराट कोहली पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सबसे सफल भारतीय क्लापतन बन गए हैं। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार आठवीं टेस्ट सीरीज जीती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia