नवजीवन बुलेटिन: वायुसेना दिवस पर लड़ाकू विमानों ने दिखाया दम, सेना प्रमुख बोले- हर परिस्थिति में तैयार हैं हम
गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर भारतीय वायुसेना ने 88वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर एयर शो के दौरान राफेल, तेजस, चिनूक और अपाचे ने आसमान में दम दिखाया। इस दौरान वायुसेना प्रमुख ने कहा कि वायुसेना, देश की संप्रभुता और हितों की रक्षा के लिए हर परिस्थिति में तैयार है।
गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर भारतीय वायुसेना ने 88वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर एयर शो के दौरान सारंग हेलिकॉप्टर ने डॉल्फिन लीप का प्रदर्शन किया। सारंग भारतीय वायु सेना की हेलिकॉप्टर एयर डिस्प्ले टीम है। जो चार एचएएल ध्रुव हेलिकॉप्टरों को उड़ाती है, जिन्हें एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) के रूप में भी जाना जाता है। अक्टूबर 2003 में टीम का गठन किया गया था और उनका पहला प्रदर्शन 2004 में एशियन एयरोस्पेस शो सिंगापुर में हुआ था। इस यूनिट को 2005 में नंबर 151 हेलिकॉप्टर यूनिट के रूप में शामिल किया गया। इससे पहले राफेल, तेजस, चिनूक और अपाचे ने भी आसमान में दिखाया दम। वायुसेना दिवस पर सबसे खास राफेल था। पहली बार था जब राफेल को कार्यक्रम में शामिल किया गया। गाजियाबाद के आसमान में राफेल ने अपना दम दिखाया। राफेल के साथ थ्री फॉर्मेशन में जगुआर लड़ाकू विमान भी दिखाई दिए, जिन्होंने आसमान में उड़ान भरी। राफेल के बाद देशी विमान तेजस ने भी आसमान में करतब दिखाया। इसके अलावा सूर्यकिरण टीम ने एक बार फिर आसमान में अपने करतब दिखाए। इस टीम के अंतर्गत कई लड़ाकू विमान आते हैं जो दुश्मन को वक्त रहते ही ध्वस्त कर सकते हैं इस टीम में विंग कमांडर अर्जुन यादव समेत अन्य वायुवीर शामिल रहे
वायुसेना के 88वां स्थापना दिवस के मौके पर वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे क्षेत्र में खतरा बढ़ता जा रहा है, पड़ोसी देश के जरिए आतंकियों के खतरे को बढ़ाया जा रहा है तो वही साइबर स्पेस के चलते भी हमें नई चुनौतियां देखने को मिल रही हैं वायुसेना हर मोर्चे पर अपने आप को तैयार कर रही है, साथ ही बॉर्डर पर पैनी निगाहें बनाई हुई है वायुसेना प्रमुख ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों ने हमें और ताकतवर तैयारी करने के लिए सजग किया है वायुसेना लगातार अपने बेड़े में नए विमानों को शामिल कर रही है, अपाचे और राफेल इसका ही उदाहरण हैं कई पुराने एयरक्राफ्ट का अपग्रेडेशन भी किया जा रहा है एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने आगे कहा कि यह वर्ष वास्तव में अभूतपूर्व रहा। दुनिया भर में कोरोना वायरस तेजी से फैला। इस पर हमारे देश की प्रतिक्रिया दृढ़ थी। हमारे योद्धाओं की दृढ़ता और संकल्प ने सुनिश्चित किया कि भारतीय वायुसेना इस दौरान अपने फुल स्केल ऑपरेशन की क्षमता को बनाए रखे। मैं राष्ट्र को आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारतीय वायुसेना हमारे देश की संप्रभुता और हितों की रक्षा के लिए सभी परिस्थितियों में हमेशा तैयार रहेगी।”
देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 68 लाख 35 हजार के पार हो गई है। इनमें से एक लाख 5 हजार 526 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या घटकर 9 लाख 2 हजार हो गई और कुल 58 लाख 27 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या छह गुना ज्यादा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, नए संक्रमण से ज्यादा ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। देश में पिछले 24 घंटों में 78,524 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए और 83,011 मरीज ठीक भी हुए हैं। हालांकि 971 मरीजों की जान भी चली गई ICMR के मुताबिक, 7 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 8 करोड़ 34 लाख 65 हजार 975 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख 94 हजार सैंपल की टेस्टिंग कल की गई पॉजिटिविटी रेट करीब सात फीसदी है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia