जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने पर आतंकी मसूद अजहर ने उगला जहर, कहा- अपने मंसूबो में कभी कामयाब नहीं होगा भारत
आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के सरगना और वैश्विक आतंकी मसूद अजहर ने मैसेजिंग एप टेलीग्राम के जरिए एक बयान में कहा कि पीएम मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर अच्छा नहीं किया।
जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद अब आतंकी संगठन जैशे-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने एक बार फिर से ज़हर उगला है। जानकारी के मुताबिक अजहर मसूद ने कहा कि भारत कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं हो पाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मसूद अजहर ने अपना ये बयान मेसेजिंग एप टेलीग्राम के जरिए भेजा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अजहर मसूद ने अपने बयान में कहा है कि कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद से ऐसा लग रहा है कि भारत ने अपनी हार स्वीकार कर ली है।
मसूद अजहर ने कहा है कि कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छीनकर प्रधानमंत्री मोदी ने ठीक नहीं किया।
मसूद ने यह भी कहा कि कश्मीर में पूंजीवाद की जड़ों को फैलाने का भारत का सपना कभी पूरा नहीं होगा।
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किया हुआ है।
14 फरवरी को पुलवामा में भारतीय सुरक्षाबल के जवानों पर हुए हमले के लिए सीधे तौर मसूद अजहर को जिम्मेदार ठहराया गया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Masood Azhar
- Article 370
- Pulwama
- धारा 370
- पुलवामा अटैक
- मसूद अजहर
- Jaish-e-Muhammad
- Terror In Jammu Kashmir
- जैश-ए-मुहम्मद
- कश्मीर में आतंक