वीडियो: भारतीय वायुसेना के हमले की पूरी कहानी, पाकिस्तानी बाशिंदा बोला, जैसे ज़लज़ला आ गया
एक पाक नागरिक ने कहा कि रात के वक्त अचानक तेज धमाका हुआ। ऐसा लगा जलजला आ गया हो। एक और पाकिस्तानी नागरिक ने भी हमले की पुष्टि की है। उनसे कहा कि रात के करीब 3 बजे कई तेज धमाके हुए।
भारतीय वायुसेना द्वारा मगंलवार तड़के करीब 3.30 बजे पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों के ठिकानों पर हमला किया गया। पाकिस्तान ने भी माना कि हमाला हुआ है, लेकिन उनका कहना है कि हमले से कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि कई पाकिस्तानी नागरिकों ने सरकार के दावे को झूठा साबित किया है। बीबीसी उर्दू से बातचीत में एक पाक नागरिक ने कहा कि रात के वक्त अचानक तेज धमाका हुआ। ऐसा लगा जलजला आ गया हो। एक और पाकिस्तानी नागरिक ने भी हमले की पुष्टि की है। उनसे कहा कि रात के करीब 3 बजे कई तेज धमाके हुए।
बता दें कि भारतीय वायुसेना के इस हमले में करीब 350 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। मरने वालों में जैश-ए-मोहम्मद के कई रिश्तेदार भी शामिल है। भारती वायुसेना ने इस हमले में मिराज 2000 फाइटर जेट का इस्तमेल कर करीब 1000 किलो बम आतंकी ठिकोनों पर दागे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Indian Air Force
- आतंकी हमला
- जैश-ए-मोहम्मद
- भारतीय वायुसेना
- पुलवामा आतंकी हमला
- Pulwama Terror Attack
- मिराज 2000
- मौलाना मसूद अजहर