वीडियो: पार्किंग का पानी आने से प्रगति मैदान टनल बंद, लगा लंबा जाम, ट्रैफिक पुलिस ने दी ये सलाह
प्रगति मैदान की पार्किंग में भी काफी मात्रा में जलभराव हो गया। इस कारण रविवार से ही प्रगति मैदान को यातायात के लिए बंद कर दिया गया।
देश की राजधानी दिल्ली में बीते दो दिन से लगातार हो रही बारिश से जलभराव हो गया। इसके अलावा मिंटो ब्रिज, तिलक ब्रिज, आईटीओ, एम्स, प्रगति मैदान, पुल प्रहलादपुर समेत सभी अंडरपास जलभराव में डूबे रहे। प्रगति मैदान की पार्किंग में भी काफी मात्रा में जलभराव हो गया। पीडब्ल्यूडी ने प्रगति मैदान पार्किंग में भरे पानी को प्रगति मैदान टनल में निकाला है, जिससे प्रगति मैदान टनल में काफी पानी भर गया है। इस कारण रविवार से ही प्रगति मैदान को यातायात के लिए बंद कर दिया गया।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, पानी भरने से टनल को रविवार को ही बंद कर दिया गया था। पुलिस ने वाहन चालकों को रिंग रोड से आईटीओ या फिर भैरो मार्ग होकर इंडिया गेट और नई दिल्ली आने की सलाह दी है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia