भारी बारिश ने रोकी ‘मायानगरी’ की रफ्तार, नदियों में तब्दील हुईं सड़कें, दिल्ली एनसीआर समेत कई इलाकों में अलर्ट जारी
शनिवार को भी बारिश की आशंका जताते हुए मौसम विभाग ने 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है। बाढ़ जैसे हालातों को देखते हुए थाणे के सभी सरकारी स्कूल शनिवार को बंद रहेंगे। इसके अलावा मुंबई एयरपोर्ट से 10 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।
मुंबई में लगातार बारिश का कहर जारी है। शुक्रवार को भारी बारिश की वजह से मुंबई की रफ्तार पूरी तरह से थम गई है। जलभराव की वजह से यातायात और संचार पूरी तरह से ठप हो गया है। अंधेरी, कुर्ला, ठाणे और मलाड समेत कई इलाकों में सड़कें पूरी तरह से नदियों में तब्दील हो गई है।
शनिवार को भी बारिश की आशंका जताते हुए मौसम विभाग ने 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है। बाढ़ जैसे हालातों को देखते हुए थाणे के सभी सरकारी स्कूल शनिवार को बंद रहेंगे। इसके अलावा मुंबई एयरपोर्ट से 10 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार नवी मुंबई, ठाणे और पालघर सहित उत्तर कोंकण क्षेत्रों में अगले कई घंटों तक लगातार भारी बारिश के असार हैं।
मौसम विभाग ने मुंबई के अलावा दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia