हिमाचल के लाहौल-स्पीति में हुई ताजा बर्फबारी, चोटियों पर बिछी बर्फ की चादर, सामने आया मनमोहक वीडियो, देखें
बर्फबारी की वजह से ठंड में भी इजाफा हुआ है। घाटी में सर्दी की शुरू हो गई है। वहीं, बारालाचा और आसपास के इलाकों में पहुंचे सैलानियों के चेहरे बर्फबारी देखकर खिल उठे हैं।
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में ताजा बर्फबारी हुई है। लोसर गांव बर्फबारी का मनमोहक वीडियो सामने आया है। मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारालाचा टॉप पर एक इंच से ज्यादा बर्फ गिरी है। बारालाचा से सरचू तक की ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है।
बर्फबारी की वजह से ठंड में भी इजाफा हुआ है। घाटी में सर्दी की शुरू हो गई है। वहीं, बारालाचा और आसपास के इलाकों में पहुंचे सैलानियों के चेहरे बर्फबारी देखकर खिल उठे हैं।
बर्फबारी की वजह से सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है। बारालाचा-सरचू के बीच यातायात हल्का बाधित हुआ है। बर्फबारी की वजह से लोगों की परेशानी भी बढ़ेगी। जो लोग इस सड़क से सफर कर रहे हैं, उनके लिए केलंग में रुकना बेहतर होगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia