नवजीवन बुलेटिन: कोयला घोटाले केस में NDA सरकार में मंत्री रहे दिलीप रे दोषी करार और धार सड़क हादसे में 6 की मौत
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली NDA सरकार में मंत्री रहे दिलीप रे को दिल्ली की एक अदालत ने कोयला घोटाला के एक केस में दोषी करार दिया है और मध्य प्रदेश के धार जिले में तिरला थाना अंतर्गत इंदौर-अहमदाबाद मार्ग पर सड़क हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली NDA सरकार में मंत्री रहे दिलीप रे को दिल्ली की एक अदालत ने कोयला घोटाला के एक केस में दोषी करार दिया है। आपको बता दें, यह मामला झारखंड में 1999 में कोयला ब्लॉक के आवंटन में कथित अनियमितता से संबंधित है। विशेष सीबीआई कोर्ट ने अप्रैल, 2017 में रे के अलावा कोयला मंत्रालय में रहे तब के दो वरिष्ठ अधिकारियों प्रदीप कुमार बनर्जी और नित्यानंद गौतम के साथ-साथ कैस्ट्रॉन टेक्नॉलजीज लिमिटेड, और उसके डायरेक्टर महेंद्र कुमार अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और विश्वास हनन का आरोप तय किया था। दिलीप रे अटल बिहारी सरकार में कोयला राज्यमंत्री थे जबकि प्रदीप कुमार बनर्जी कोयला मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और परियोजना सलाहकार थे। आरोपियों ने तब खुद को निर्दोष बताते हुए मुकदमा शुरू करने की अपील की जिसके बाद आरोप तय किए गए थे।
मध्य प्रदेश के धार जिले में तिरला थाना अंतर्गत इंदौर-अहमदाबाद मार्ग पर हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई। सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात करीब रात करीब 12.30 बजे हुए इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल हो गए। मजदूर पिकअप वाहन से केसूर से सोयाबीन कटाई कर अपने क्षेत्र टांडा जा रहे थे। इस दौरान तिरला क्षेत्र में फोरलेन पर चिखलिया फाटे के पास ढाबे के सामने मजदूरों से भरा पिकअप पंक्चर हो गया। ड्राइवर और कुछ मजदूर उतरकर टायर बदल रहे थे, जबकि बाकी वाहन में ही बैठे थे। इस दौरान टैंकर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कुछ मजदूर दूर जा गिरे, पिकअप वाहन में महिलाएं और बच्चे भी थे।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने आईपीएल सट्टेबाजी के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए ये लोग मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हो रहे मैच पर सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 44 हजार रुपये कैश, एक लैपटॉप, 9 मोबाइल और एक वाई फाई राउटर जब्त कर लिया गया है। आपको बता दें, मुंबई क्राइम ब्रांच ने ये रेड रिये रोड़ के पास बॉम्बे टिंबर मार्केट में की थी।
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में 61,267 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए। हालांकि 884 मरीजों की जान भी चली गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 66 लाख 85 हजार हो गई है। इनमें से एक लाख तीन हजार लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या घटकर 9 लाख 19 हजार हो गई और कुल 56 लाख 62 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब छह गुना ज्यादा है। ICMR के मुताबिक, 5 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 8,10,71,797 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,89,403 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia