पंजाब के मोहाली में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, लगातार हो रहे धमाके, कई लोग झुलसे, सांस लेने में हो रही तकलीफ
आग को बुझाने में दो घंटे से फायर ब्रिगेड के कई कर्मचारी लगे हैं लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो फैक्टरी में काफी मात्रा में केमिकल है इसलिए आग फैलती जा रही है।
पंजाब के मोहाली के चनालोन में स्थित इंडस्ट्रियल फोकल प्वाइंट में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 8 मजदूरों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर से धमाकों की आवाज आ रही है। आग लगते ही पूरे आसमान में धुएं का गुबार छा गया है।आसपास के इलाके में आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी है। आग बुझाने के लिए करीब 24 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद है।
बता जा रहा है कि जिस समय आग लगी उस समय फैक्ट्री के अंदर करीब 25 कर्मचारी काम कर रहे थे। आग को बुझाने में दो घंटे से फायर ब्रिगेड के कई कर्मचारी लगे हैं लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो फैक्टरी में काफी मात्रा में केमिकल है इसलिए आग फैलती जा रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia