वीडियो: दिल्ली की सरहदों पर दिखा देशभक्ति का अद्भुत नजारा, पीली पगड़ी पहनकर किसानों ने मनाया शहीदी दिवस
देश की राजधानी दिल्ली की सरहदों पर चल रहे किसान आंदोलन में आज देशभक्ति का अदभुत नजारा देखने को मिला। देश के अन्नदाता आज आंदोलन स्थल पर पीली पगड़ी पहनकर पहुंचे और शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को याद कर शहीदी दिवस मनाया गया।
देश की राजधानी दिल्ली की सरहदों पर चल रहे किसान आंदोलन में आज देशभक्ति का अदभुत नजारा देखने को मिला। देश के अन्नदाता आज आंदोलन स्थल पर पीली पगड़ी पहनकर पहुंचे और शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को याद कर शहीदी दिवस मनाया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब से काफी संख्या में युवाओं भी आंदोलन स्थलों पर नजर आए।
आपको बता दें, मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। किसानों के इस आंदोलन को लगातार लोगों का साथ भी मिल रहा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia