वीडियो: पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान, किसानों का 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ, इन अन्नदाता को होगा फायदा
पंजाब सरकार ने राज्य के किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए किसानों का 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही राज्य में किसानों (जिन्होंने कृषि बिलों का विरोध किया था) के खिलाफ दर्ज सभी एआईआर रद्द करने के आदेश दिए हैं।
पंजाब सरकार ने राज्य के किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए किसानों का 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही राज्य में किसानों (जिन्होंने कृषि बिलों का विरोध किया था) के खिलाफ दर्ज सभी एआईआर रद्द करने के साथ-साथ मौजूदा कर्ज माफी योजना के तहत 2 लाख रुपये तक के ऋण माफी को मंजूरी देने के लिए 1,200 करोड़ रुपये की राशि जारी करने की घोषणा की है।
सीएम चन्नी के इस ऐलान के बाद से इससे लगभग 1.09 लाख छोटे और सीमांत किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद है, जिनके पास पांच एकड़ तक की भूमि है। राज्य सरकार पहले ही 5.63 लाख किसानों का 4,610 करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर चुकी है। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि इनमें से 1.34 लाख छोटे किसानों को 980 करोड़ रुपये की राहत मिली, जबकि 4.29 लाख सीमांत किसानों को 3,630 करोड़ रुपये की ऋण माफी का लाभ मिला है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia