वीडियो: कृषि कानून वापस होने पर किसानों में खुशी की लहर, दिल्ली की सीमाओं पर जलेबी बांटकर, नाचकर जश्न मना रहे किसान
मोदी सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के ऐलान के बाद से ही दिल्ली की सीमाओं पर जश्न का माहौल है। दिल्ली यूपी बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने जलेबी बांटकर, पटाखे छोड़कर, नाचकर जश्न मनाया।
मोदी सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के ऐलान के बाद से ही दिल्ली की सीमाओं पर जश्न का माहौल है। दिल्ली यूपी बॉर्डर, दिल्ली हरियाणा बॉर्डर पर लोग जलेबी बांटकर, पटाखे छोड़कर जश्न मना रहे हैं।
आपको बता दें, किसानों की मांगों के आगे मोदी सरकार को झुकना पड़ा। देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया। वहीं दूसरी ओर राकेश टिकैट ने कहा कि फिलहाल संयुक्त मोर्चा प्रधानमंत्री की घोषणा को लेकर बातचीत कर रहा है, आगे की रणनीति जल्द बताई जाएगी। राकेश टिकैत ने कहा है कि आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा। हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा। सरकार एमएसपी के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia