नवजीवन बुलेटिन: हरियाणा-महाराष्ट्र में चुनाव तारीखों का ऐलान और बिहार के एक घर में हुए धमाके में 1 की मौत कई घायल

महाराष्ट्र और हरियाणा में 21अक्टूबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को की जाएगी और बिहार के बेतिया में एक घर में जोरदार धमाका हुआ जिसमें एक शख्स के मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए हैं।

user

नवजीवन डेस्क

चुनाव आयोग ने शनिवार को महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले असेंबली इलेक्शंस की तारीखों का ऐलान कर दिया है। दोनों राज्यों में 21अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान होगा। 24 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी।

बिहार के बेतिया के नौतन इलाके में शनिवार सुबह एक घर में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। धमाका इतना तेज़ था कि आसपास कई किलोमीटर तक का इलाका थर्रा गया। इस हादसे में भारी नुक्सान के साथ कई बकरियां भी मर गई।

गन्ने की फसल के बकाया भुगतान और कर्जमाफी समेत कई मांगों को लेकर किसान नोएडा से धीरे-धीरे दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं। इस बीच किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेड्स लगा रखे हैं। गाजीपुर के पास दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर ईस्ट रेंज-दिल्ली के ज्वाइंट सीपी ने कहा, “हम यूपी पुलिस के साथ कोऑडिनेट कर रहे हैं, किसान रास्ते में हैं।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia