नवजीवन बुलेटिन: संसद भवन में चाकू के साथ गुरमीत राम रहीम समर्थक गिरफ्तार और जमैका टेस्ट में जीत के बेहद करीब टीम इंडिया

संसद भवन के सुरक्षाकर्मियों ने चाकू के साथ एक संदिग्ध को पकड़ा है। पूछताछ में पता चला कि शख्स डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का समर्थक है और जमैका टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया जीत से महज आठ विकेट दूर। जानिए इस घंटे की 4 बड़ी खबरें।

user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में संसद भवन के सुरक्षाकर्मियों ने चाकू के साथ एक युवक को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि युवक संसद भवन में चाकू लेकर घुसने की कोशिश कर रहा था। संसद भवन के सुरक्षाकर्मियों ने युवक को दबोच लिया और पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो पता चला कि उसका नाम सागर इंसा है और डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का समर्थक है।

कर्नाटक के मैसूर नेशनल हाईवे पर एक कार खाई में गिर गई। हादसे के दौरान कार में चार लोग सवार थे। चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और राहत बचाव की टीम ने गाड़ी और शवों को बाहर निकाला।

सिख समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ दिल्ली में पाक दूतावास के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी पाकिस्तान में रहने वाले सिख परिवारों की सुरक्षा की भी मांग कर रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तान में एक सिख लड़की का कथित तौर पर अपहरण कर उसे इस्लाम में परिवर्तित कर दिया गया था।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच किंग्सटन (जमैका) के सबीना पार्क मैदान पर खेला जा रहा है। तीसरे दिन के खेल के बाद भारत ने वेस्टइंडीज को 468 रनों का लक्ष्य दिया है। रविवार को खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 2 विकेट के नुकासना पर 45 रन बना लिए थे। अब चौथे दिन भारत को जीत के लिए 8 विकेट की दरकार होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia