Delhi Mayor Elections: दिल्ली मेयर चुनाव में जमकर हंगामा, BJP-आप पार्षदों के बीच हाथापाई, धक्का-मुक्की और मारपीट
दिल्ली मेयर चुनाव से पहले हंगामा, हाथापाई, धक्का मुक्की और यहां तक कि सदन में कुर्सियां भी चलीं। दरअसल दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव शुक्रवार (6 जनवरी) को होना था।
दिल्ली मेयर चुनाव से पहले हंगामा, हाथापाई, धक्का मुक्की और यहां तक कि सदन में कुर्सियां भी चलीं। दरअसल दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव शुक्रवार (6 जनवरी) को होना था। इसके लिए सिविक सेंटर में मतदान प्रक्रिया सुबह 11 बजे शुरू होनी थी। लेकिन, इससे पहले बीजेपी और आप पार्षदों के बीच हंगामा और हाथापाई शुरू हो गयी। लिहाजा वोटिंग प्रक्रिया समय से शुरू नहीं हो सकी। इसके बाद आज की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया जिसके कारण मेयर का चुनाव नहीं हो पाया। अब अगली तारीख का इंतजार किया जाएगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia