वीडियो: 'निसर्ग' तूफान का कहर शुरू, घरों की छत उड़ी, उखड़ गए बिजली के खंभे
चक्रवाती तूफान निसर्ग को लेकर महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आई है। महाराष्ट्र के अलीबाग इलाके के तट से निसर्ग तूफान टकरा गया है। इस दौरान भयानक तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई है। इसके बाद इलाके कई घरों की छतों को नुकसान पहुंचा और बिजली के खंभे उखड़ गए।
चक्रवाती तूफान निसर्ग को लेकर महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आई है। महाराष्ट्र के अलीबाग इलाके के तट से निसर्ग तूफान टकरा गया है। इस दौरान भयानक तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई है। इसके बाद इलाके कई घरों की छतों को नुकसान पहुंचा और बिजली के खंभे उखड़ गए। मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान के हवा की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि हवा की रफ्तार 120 किलोमीटर तक पहुंच सकती है। इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि था कि बड़े घरों और झोपड़ियों के कारण बड़े नुकसान हो सकते हैं. छत उड़ सकते हैं और मेटल शीट्स उड़ सकती हैं. बिजली और फोन की लाइनों को नुकसान हो सकता है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia