वीडियो: फिर तबाही मचा सकता है कोरोना! ओमिक्रॉन वैरिएंट पर बेअसर है वैक्सीन, विशेषज्ञयों ने माना
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के दुनिया की टेंशन बढ़ा दी है। जानकार कहते हैं कि ओमीक्रॉन के स्पाइक प्रोटीन में काफी म्यूटेशन हो चुका है। ऐसे में विशेषज्ञ इसके खिलाफ हाल-फिलहाल मौजूदा वैक्सीनों के प्रभाव को कम होने का डर जता रहे हैं।
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के स्पाइक प्रोटीन में काफी म्यूटेशन हो चुका है। ऐसे में विशेषज्ञ इसके खिलाफ हाल-फिलहाल मौजूदा वैक्सीनों के प्रभाव को कम होने का डर जता रहे हैं। मॉडेर्ना के चीफ एक्जीक्यूटिव स्टेफाने बेंसेल ने कहा है कि कि फिलहाल उपलब्ध कोरोना वायरस की वैक्सीन ओमीक्रॉन वेरिएंट से निपटने में कम प्रभावी हो सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने भी चेतावनी दी है कि नए वेरिएंट के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता देने वाली वैक्सीन को बनाने में निर्माता कंपनियों को कई महीनों का समय लग सकता है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia