वीडियो: राहुल बोले- पिता की हत्या से समझा हिंसा का सही अर्थ, देश को टकराव की नहीं सहअस्तित्व की रणनीति की जरुरत
राहुल गांधी ने अपने पिता स्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या को याद करते हुए कहा, "मुझे उनकी मौत से हिंसा का सही अर्थ समझ में आया।" इसके साथ ही उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत को टकराव की नहीं सहअस्तित्व के रणनीति की जरुरत है।
अमेरिका के कॉर्नेल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और भारत के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु के साथ चर्चा में राहुल गांधी ने कई मुद्दों पर बात की। राहुल गांधी ने अपने पिता स्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या को याद करते हुए कहा, “मुझे उनकी मौत से हिंसा का सही अर्थ समझ में आया।” उन्होंने कहा कि उन्हें काफी पहले ऐहसास हो गया था कि उनके पिता की मौत निश्चित है क्योंकि वे जिन शक्तियों से लड़ रहे थे वे एकजुट हो चुकी थीं।
एक अन्य सवाल कि अगर आप वर्तमान में भारत के प्रधानमंत्री होते तो दुनिया की ताकतों का सामना कैसे करते? इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि मुझे चीन का वैश्विक नजरिया समझ आता है। अमेरिका हमारा दोस्त है लेकिन उसके पास वैश्विक नजरिए की कमी है। वो भारत की तरह आंतरिक मामलों में उलझा है। फिलहाल भारत के पास रणनीति नहीं है। भारत को टकराव की नहीं सहअस्तित्व के रणनीति की जरुरत है। मैं मतभेदों के बावजूद संवाद पर ध्यान देता।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia